उज्जैन: मोबाइल प्रतिबंध के पहले दिन मंदिर परिसर से 36 लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया

By बृजेश परमार | Updated: December 20, 2022 21:19 IST2022-12-20T21:14:30+5:302022-12-20T21:19:14+5:30

मंगलवार से श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने मोबाईल पर पूरी तरह से प्रतिबंध को लागू कर दिया गया है। मंदिर प्रवेश के मानसरोवर गेट पर त्रिवेणी संग्रहालय की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल रखें।

On the first day of the mobile ban, 36 people were caught and fined from the temple premises | उज्जैन: मोबाइल प्रतिबंध के पहले दिन मंदिर परिसर से 36 लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया

उज्जैन: मोबाइल प्रतिबंध के पहले दिन मंदिर परिसर से 36 लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया

Highlightsइन सभी से नियमानुसार 200 रुपए जुर्माना हिदायत के साथ वसूला गयामंदिर समिति ने घोषित 3 केंद्रों पर सुबह 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक 13 घंटे में कुल 12413 बारकोड मोबाइल रखकर जारी किए हैंप्रबंध समिति के निर्णय अनुसार प्रत्येक व्यक्ति से 200 रुपए अर्थदंड लिया गया

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के मंदिर में मोबाईल पर सख्ती से रोक के पहले दिन 36 लोगों को मंदिर परिसर में मोबाईल का उपयोग करते हुए मंदिर समिति के कर्मचारियों ने पकड़ा है। इन सभी से नियमानुसार 200 रुपए जुर्माना हिदायत के साथ वसूला गया है। मंदिर समिति ने घोषित 3 केंद्रों पर सुबह 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक 13 घंटे में कुल 12413 बारकोड मोबाइल रखकर जारी किए हैं।

मंगलवार से श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने मोबाईल पर पूरी तरह से प्रतिबंध को लागू कर दिया गया है। मंदिर प्रवेश के मानसरोवर गेट पर त्रिवेणी संग्रहालय की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल रखें। यहां पर सबसे ज्यादा 6 हजार लॉकर्स लगाए गए हैं। प्रशासनिक कार्यालय के सामने के काउंटर पर आम श्रद्धालु, भस्म आरती के लिए नंदी हॉल की अनुमति वाले श्रद्धालुओं ने मोबाइल रखे। यहां दो हजार लॉकर्स रखे गए हैं। 

गेट नंबर 4-5 व कोटितीर्थ कुंड द्वार के काउंटर पर प्रोटोकॉल की अनुमति वाले और वीआईपी श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल रखे। यहां दो हजार लॉकर्स की सुविधा की गई है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार पहले दिन 14 कंम्प्यूटर के साथ व्यवस्थाएं की गई ।5 कंप्यूटर और बढाए जा रहे हैं। उनका दावा था कि 1-3 मिनिट के दौरान मोबाईल जमा किए,फोटो खींचे गए एवं वापसी में भी इतना ही समय लगा। 

सुबह 6 बजे से शाम 7.30 बजे के दरमियान 13 घंटे में तीनों केंद्रों पर कुल 12413 बारकोड जारी किए गए। 13 घंटे के दौरान मंदिर प्रबंध समिति के निरीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने परिसर में 36 लोगों को मोबाईल का उपयोग करते हुए पकड़ा। प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार प्रत्येक व्यक्ति से 200 रुपए अर्थदंड लिया गया, साथ ही हिदायत भी दी गई है।

Web Title: On the first day of the mobile ban, 36 people were caught and fined from the temple premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे