होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं अपराह्न ढाई बजे से शुरू होंगी

By भाषा | Updated: March 27, 2021 19:21 IST2021-03-27T19:21:31+5:302021-03-27T19:21:31+5:30

On the day of Holi, Delhi Metro services will start from 2.30 pm | होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं अपराह्न ढाई बजे से शुरू होंगी

होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं अपराह्न ढाई बजे से शुरू होंगी

नयी दिल्ली, 27 मार्च दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार को होली के मद्देनजर अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी ने ट्विटर के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि 29 मार्च को होली के दिन रैपिड मेट्रो एवं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

हालांकि, डीएमआरसी ने स्पष्ट किया कि अपराह्न ढाई बजे के बाद सभी स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन की सेवा बहाल हो जाएगी।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘मेट्रो रेल सेवा 29 मार्च को सभी लाइनों की टर्मिनल स्टेशन से अपराह्न 14:30 बजे शुरू होगी और इसके बाद से सामान्य सेवा उपलब्ध रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the day of Holi, Delhi Metro services will start from 2.30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे