सिद्धू के सलाहकारों की 'विवादित टिप्पणी' पर हरीश रावत बोले- मैं कांग्रेस की ओर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2021 15:44 IST2021-08-23T15:41:30+5:302021-08-23T15:44:06+5:30
जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान पर पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों की विवादित टिप्पणी के मामले में पंजाब कांग्रेस प्रभावरी हरीश रावत ने कहा है कि, मैं पार्टी की ओर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. किसी को भी उस स्थिति पर संदेह करने का अधिकार नहीं है, एक बयान जारी करने की तो बात ही छोड़ दें.

सिद्धू के सलाहकारों की 'विवादित टिप्पणी' पर हरीश रावत बोले- मैं कांग्रेस की ओर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है
जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान पर पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों की विवादित टिप्पणी के मामले में पंजाबकांग्रेस प्रभावरी हरीश रावत ने कहा है कि, मैं पार्टी की ओर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. किसी को भी उस स्थिति पर संदेह करने का अधिकार नहीं है, एक बयान जारी करने की तो बात ही छोड़ दें.
हरीश रावत ने कहा है कि मैंने इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी मांगी थी. रावत ने कहा कि, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य लोगों का कहना है कि बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, संभावना है कि चुनाव के समय राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है.
इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि, पूर्व प्रधानंत्री इंदिरागांदी सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थीं. इंदिरा जी हमारे लिए एक माँ की तरह हैं. अगर उनके बारे में कुछ अपमानजनक कहा जाता है, तो हम इसकी निंदा करेंगे. इसके साथ ही रावत ने कहा कि, इस पूरे मामले की जांच और जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है. अगर इस दौरान को दोषी साबित होता है तो उसका खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
I had sought info. Sidhu ji&some others say that statements were twisted, there's a possibility that political advantage is being sought at the time of polls: Punjab Congress in-charge, Harish Rawat on State Congress Chief Navjot S Sidhu's advisors' comments on Pakistan & Kashmir pic.twitter.com/yEHoeJawj4
— ANI (@ANI) August 23, 2021
बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कोई टिप्पणी न करें. पंजाब सीएम अमरिंद ने कहा कि, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कुछ भी बोलना देश के लिए खतरनाक है और इससे अस्थिरता की स्थिति पैदा हो सकती है. बेहतर है कि इन मुद्दों से बचा जाए.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कहा था कि वे अपने सलाहकारों को कहें कि अगर किसी मुद्दे की जानकारी न हो तो उस पर न बोलें. सलाहकारों को नहीं पता कि उनके कुछ भी बोलने का असर क्या होता है.
Punjab CM Captain Amarinder Singh has warned against atrocious & ill-conceived comments by two of (state Congress chief) Navjot Sidhu’s advisors on sensitive national issues like Kashmir & Pakistan, that were potentially dangerous to peace & stability of the country: State Govt https://t.co/ba9gVf7XoM">pic.twitter.com/ba9gVf7XoM
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1429424936876011530?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2021
दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने बीते दिनों एक ऐसा बयान दिया था जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई थी. सिद्धू के सलाहकार माली ने कहा था कि कश्मीर एक अलग देश है. कश्मीर कश्मीरी लोगों का देश है.
इसके साथ ही माली ने अपने बयान में यह भी कहा था कि वर्ष 1947 में अंग्रेजों ने भारत को छोड़ते हुए समझौते और यूएनओ के फैसले का उलंघन करते हुए कश्मीर देश के दो टुकड़े कर दिए गए. इस पर पाकिस्तान और भारत ने कब्जा किया हुआ.
सिद्धू के सलाहकार के ये बयान जैसे ही आया मानो बवाल मच गया. पंजाब में अमरिंदर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने बयान जारी कर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार हर मुद्दे पर न बोलें. ये मुद्दे देश की स्थिरता और शांति से जुड़े हुए हैं.