मतगणना में अनियमितता के आरोप पर सीईसी ने कहा: आखिरी फैसला लोगों के हाथ में होता है

By भाषा | Published: November 12, 2020 08:59 PM2020-11-12T20:59:24+5:302020-11-12T20:59:24+5:30

On the allegation of irregularity in counting of votes, the CEC said: the final decision is in the hands of the people | मतगणना में अनियमितता के आरोप पर सीईसी ने कहा: आखिरी फैसला लोगों के हाथ में होता है

मतगणना में अनियमितता के आरोप पर सीईसी ने कहा: आखिरी फैसला लोगों के हाथ में होता है

नयी दिल्ली, 12 नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में अनियिमतता संबंधी विपक्षी दलों के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देता और आखिर फैसला जनता के हाथ में होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहले ही इन सारी चीजों पर जवाब दे चुके हैं। निर्वाचन आयोग ने भी 10 नवंबर को चार बार संवाददाता सम्मेलन किए थे जिनमें मतगणना की प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर प्रतिक्रिया दी गई थी।

अरोड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राजनीतिक संगठनों की ओर से की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते। यह उनका फैसला है, उन्होंने क्या कहा और क्यों कहा। आखिरी फैसला लोगों के हाथ में होता है।’’

बिहार में ‘धीमी गति से मतगणना’ संबंधी आरोप पर मुख्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दूरी संबंधी नियम के अनुपालन में हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,000 तक सीमित की गई थी जिस कारण 33 हजार मतदान केंद्र बढ़ गए। इस बार बिहार में एक लाख से अधिक मतदान केंद्र थे।

उनके मुताबिक, अधिक मतदान केंद्र होने के कारण 63 फीसदी अधिक अतिरिक्त ईवीएम का इस्तेमाल किया गया।

अरोड़ा ने साथी चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्र और राजीव कुमार के साथ राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के भी सफलतापूर्ण संपन्न होने पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the allegation of irregularity in counting of votes, the CEC said: the final decision is in the hands of the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे