जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर पीएम मोदी ने कहा- बहुत सोच-समझकर लिया गया है ये फैसला

By स्वाति सिंह | Published: August 12, 2019 11:50 AM2019-08-12T11:50:53+5:302019-08-12T11:50:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर भी देश के दूसरे हिस्सों की ही तरह विकास की रफ्तार पकड़ सकेगा। अनुच्छेद 370 हटने से प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्थानीय लोगों की तरक्की होगी। 

On removing Article 370 from Jammu and Kashmir, PM Modi said - this decision has been taken very thoughtfully | जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर पीएम मोदी ने कहा- बहुत सोच-समझकर लिया गया है ये फैसला

पीएम मोदी ने समाचार वेबसाइट इकोनोमिक्स टाइम्स से बातचीत के दौरान अनुच्छेद 370 पर बात की

Highlightsपीएम मोदी ने बताया कि सरकार के पास कश्मीर को लेकर एक बड़ा प्लान है। पीएम ने कहा 'अब जम्मू-कश्मीर भी देश के दूसरे हिस्सों की ही तरह विकास की रफ्तार पकड़ सकेगा।'

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये निर्णय उन्होंने काफी सोच-समझ कर लिया है। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट इकोनोमिक्स टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया कि सरकार के पास कश्मीर को लेकर एक बड़ा प्लान है। 

उन्होंने कहा 'निवेश के लिए स्थिरता, मार्केट तक पहुंच और कानूनों की निश्चित व्यवस्था जैसी परिस्थितियां जरूरी है। अनुच्छेद 370 पर फैसला इन सभी परिस्थितियों के निर्माण को सुनिश्चित करेगा। इसके बाद ही प्रदेश में निवेश के अवसर बहुत बढ़ेंगे जैसे पर्यटन, खेती, आईटी और हेल्थकेयर इनमें से कुछ हैं। इस फैसले के बाद से एक इकोसिस्टम का निर्माण होगा जिससे प्रदेश के स्किल, मेहनत और उत्पादों के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।' 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर भी देश के दूसरे हिस्सों की ही तरह विकास की रफ्तार पकड़ सकेगा। अनुच्छेद 370 हटने से प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्थानीय लोगों की तरक्की होगी। 

इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार (8 अगस्त) को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो अब दूर हो गई है। 

पीएम ने कहा था कि नई व्यवस्था में केंद्र सरकार की ये प्राथमिकता रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों को, जम्मू-कश्मीर पुलिस को, दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिलें । उन्होंने कहा कि जो सपना सरदार पटेल का था, बाबा साहेब अंबेडकर का था, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था, अटल जी और करोड़ों देशभक्तों का था, वो अब पूरा हुआ है मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के साथ भी ऐसा ही भाव था।

Web Title: On removing Article 370 from Jammu and Kashmir, PM Modi said - this decision has been taken very thoughtfully

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे