केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश मोहाली अस्पताल के आईसीयू में ‘ऑक्सीजन सपोर्ट’ पर

By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:41 IST2021-04-24T22:41:39+5:302021-04-24T22:41:39+5:30

On 'Oxygen Support' in ICU of Union Minister Somprakash Mohali Hospital | केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश मोहाली अस्पताल के आईसीयू में ‘ऑक्सीजन सपोर्ट’ पर

केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश मोहाली अस्पताल के आईसीयू में ‘ऑक्सीजन सपोर्ट’ पर

चंडीगढ़, 24 अप्रैल इस सप्ताह के शुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश मोहाली में एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री प्रकाश (72) ने इस सप्ताह के शुरू में ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रकाश होशियारपुर से भाजपा के सांसद हैं।

मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘फेफड़े के प्रभावित होने के साथ सोमप्रकाश को कोविड निमोनिया है। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है और दिशा-निर्देशों के अनुसार उनका उपचार किया जा रहा है। गहन चिकित्सा कक्ष में उनके स्वास्थ्य पर करीब से नजर रखी जा रही है और अगले कुछ दिन में स्वास्थ्य संबंधी चीजों का पता चलेगा।’’

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रकाश को पहले पटियाला के बानुर स्थित ज्ञान सागर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On 'Oxygen Support' in ICU of Union Minister Somprakash Mohali Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे