लाइव न्यूज़ :

महबूबा मुफ्ती के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा, "किसी भी बाहरी व्यक्ति को जमीन आवंटित नहीं की जा रही"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 6, 2023 13:23 IST

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर में बाहरी व्यक्तियों को जमीन का आवंटन कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के आरोपों का खंडन किया जम्मू-कश्मीर शासन ने कहा कि यहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को जमीन का आवंटन नहीं हो रहा है मुफ्ती ने कहा था कि प्रशासन बेघरों को घर मुहैया कराने के नाम पर जनसांख्यिकी बदलना चाहता है

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर में बाहरी व्यक्तियों को जमीन का आवंटन कर रही है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जमीन आवंटित नहीं की जा रही है और कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पूर्व महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रशासन बेघरों को घर मुहैया कराने के नाम पर क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने की चाल चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह आरोप इस कारण लगाया था क्योंकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत भूमिहीन परिवारों को उनके घर के निर्माण के लिए 150 वर्ग गज के भूखंड उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा था, "ग्रामीण विकास विभाग ने 1.83 लाख बेघर गरीब परिवारों की पहचान की है, जिनके पास अपना घर नहीं है। हम इस पर काम कर रहे हैं। यह एक ऐसा कदम है जो न केवल उन्हें घर मुहैया कराएगा बल्कि उनके जीवन में बदलाव लाएगा।"

उपराज्यपाल मनोज सिंह के इस ऐलान से पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 2,711 भूमिहीन परिवारों को पहले ही भूमि आवंटित की जा चुकी है। वहीं बीते बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके महबूबा ने उपराज्यपाल सिन्हा पर आरोप लगाया कि प्रशासन पर बेघर लोगों को आवास प्रदान करने के बहाने पूर्ववर्ती राज्य में मलिन बस्तियों और गरीबी को बाहर से बुला रहा है और इस तरह से जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "एलजी ने जम्मू-कश्मीर में 1.99 लाख भूमिहीन लोगों को जमीन देने की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर में ये भूमिहीन लोग कौन हैं, इसे लेकर संदेह और चिंताएं सामने आ गई हैं। जबकि संसद के सामने रखे गए केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में केवल 19,000 बेघर परिवार हैं।”

महबूबा के इन आरोपों के कुछ घंटों बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन के आधिकारिक प्रवक्ता ने प्रेस से कहा, "सुश्री मुफ्ती का यह बयान कि सरकार दो लाख लोगों को जमीन आवंटित कर रही है, तथ्यात्मक रूप से गलत है और उनके द्वारा दिए गए सभी बयान पीएमएवाई योजना और जम्मू-कश्मीर के राजस्व कानूनों की समझ के बिना दिये गये हैं, जो इसकी अनुमति देते हैं।"

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "इसलिए न तो कानून में कोई बदलाव किया गया है और न ही किसी बाहरी व्यक्ति को जमीन आवंटित की जा रही है।"

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीजम्मू कश्मीरमनोज सिन्हा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई