यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर प्रियंका गांधी ने पूछा- PMO तक कैसी हुई ‘इंटरनेशनल ब्रोकर’ की पहुंच

By भाषा | Published: October 30, 2019 06:31 PM2019-10-30T18:31:32+5:302019-10-30T18:33:51+5:30

On European MP visit to Kashmir, Priyanka Gandhi asked, How 'International Broker' reach the PMO | यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर प्रियंका गांधी ने पूछा- PMO तक कैसी हुई ‘इंटरनेशनल ब्रोकर’ की पहुंच

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर किया कटाक्ष (फाइल फोटो)

Highlightsयूरोपियन यूनियन के सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर प्रियंका गांधी ने कसा तंजप्रियंका ने कहा- ‘इंटरनेशनल ब्रोकर’ की प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच है, किसानों और बेरोजगारों को यह सुविधा नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर के दौरे को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘इंटरनेशनल ब्रोकर’ की प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच है, लेकिन देश के किसानों और बेरोजगारों को यह सुविधा हासिल नहीं है।

इसके साथ उन्होंने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में ‘इंटरनेशनल ब्रोकर’ की पहुंच कैसे बनी? प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के किसानों-बेरोजगार युवाओं के लिए ये सुविधा नहीं है कि PM से मुलाकात हो सके, समस्याएं सुनी जा सकें। लेकिन मादी शर्मा जैसे इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर बड़ी शान से लिख सकते हैं कि भारत आइए, हम आपका खर्चा भी उठाएँगे, प्रधानमंत्री कार्यालय में हमारी पहुंच है, हम आपको प्रधानमंत्री से भी मिलवाएंगे।' 

उन्होंने सवाल किया, 'इन बिजनेस ब्रोकर की प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुँच बनी कैसे?’ 

गौरतलब है कि 23 यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया। इन सांसदों ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह देश के साथ खड़े हैं।

Web Title: On European MP visit to Kashmir, Priyanka Gandhi asked, How 'International Broker' reach the PMO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे