लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव के ईवीएम दावे पर पार्टी ने ट्वीट किया वीडियो, कहा- अधिकारी ने मानी चूक की बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 9, 2022 13:35 IST

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अधिकारी को प्रोटोकॉल में चूक की बात स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है। मालूम हो, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर "वोट चुराने" की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अयोध्या जीत रही है, इसलिए भाजपा डरी हुई है।उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया।

लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने बुधवार को ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक अधिकारी को प्रोटोकॉल में चूक की बात स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में वाराणसी कमीशनर दीपक अग्रवाल ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की आवाजाही में प्रोटोकॉल में चूक हुई थी। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि वोटिंग मशीन को हटाना असंभव है। तीन स्तरीय सुरक्षा है। केवल एक प्रवेश बिंदु है (जहां मशीनें रखी गई हैं) जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चाहें तो वे भी निगरानी रख सकते हैं।"

वहीं, वीडियो को पोस्ट करते हुए पार्टी ने कैप्शन में लिखा, "EVM मूवमेंट में चुनाव आयोग के  प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया- कमिश्नर वाराणसी। कई जिलों में ईवीएम में हेरा-फेरी की जानकारी प्राप्त हो रही है। ये किसके इशारे पर हो रहा है? क्या अधिकारियों पर सीएम ऑफिस से दबाव बनाया जा रहा है? चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करे।" बता दें कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। ऐसे में नतीजों से पहले ही इस तरह के आरोप सामने आ रहे हैं। 

मालूम हो, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर "वोट चुराने" की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी अयोध्या जीत रही है, इसलिए भाजपा डरी हुई है। चुनाव आयोग के अधिकारी ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। ऐसे में मौर्य ने कहा, "एक व्यक्ति जो वंशवादी शासन का प्रतीक है, लोकतंत्र को बचाने के लिए क्रांति की बात करना हास्यास्पद है। केवल भाजपा ही लोकतंत्र को बचाने में मदद कर रही है।"

बताते चलें कि इस बार उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ। राज्य चुनाव के इस सीजन को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई