केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 फरवरी को संसद को देंगे ओवैसी पर हुए हमले का विस्तृत जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2022 18:05 IST2022-02-04T18:05:18+5:302022-02-04T18:05:18+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 7 फरवरी को संसद में एआईएमआईएम सांसद ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले का विस्तृत विस्तृत जवाब देंगे।

On 7th February, Union Home Minister Amit Shah will give a detailed reply in Parliament on the incident of firing on AIMIM MP Asaduddin Owaisi's car | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 फरवरी को संसद को देंगे ओवैसी पर हुए हमले का विस्तृत जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 फरवरी को संसद को देंगे ओवैसी पर हुए हमले का विस्तृत जवाब

Highlightsओवैसी पर यह हमला मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त हापुड़ के छिजारसी टोल गेट पर हुआ था। पुलिस ने दो लोगों को किया है गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों को भेजा न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 7 फरवरी को संसद में एआईएमआईएम सांसद ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले का विस्तृत विस्तृत जवाब देंगे। उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में वह बाल बाल बचे थे, लेकिन उनकी गाड़ी में गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी। 

ओवैसी पर यह हमला मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त हापुड़ के छिजारसी टोल गेट पर हुआ था। वहीं पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हमलावरों की पहचान गौतमबुद्ध नगर के सचिन और सहारनपुर के निवासी शुभम के रूप में हुई है। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनके खिलाफ धारा 307 यानी हत्या की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया और फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि सचिन और शुभम असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों को लेकर नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने ओवैसी को निशाना बनाया था।

वहीं हैदराबाद में शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी पर हमले की निंदा करते हुए एआईएमआईएम समर्थकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने चारमीनार पर विरोध प्रदर्शन किया। एमआईएमआई पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर भारी रोष है।

Web Title: On 7th February, Union Home Minister Amit Shah will give a detailed reply in Parliament on the incident of firing on AIMIM MP Asaduddin Owaisi's car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे