ओम्मन चांडी केरल विधानसभा चुनाव में कर सकते हैं कांग्रेस नीत यूडीएफ की अगुवाई

By भाषा | Updated: January 19, 2021 18:03 IST2021-01-19T18:03:42+5:302021-01-19T18:03:42+5:30

Omman Chandy may lead Congress-led UDF in Kerala assembly elections | ओम्मन चांडी केरल विधानसभा चुनाव में कर सकते हैं कांग्रेस नीत यूडीएफ की अगुवाई

ओम्मन चांडी केरल विधानसभा चुनाव में कर सकते हैं कांग्रेस नीत यूडीएफ की अगुवाई

तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी ऐसी संभावना है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी केरल में अप्रैल-मई में होने वाले अहम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की अगुवाई करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों ने संकेत दिया कि दिल्ली में पार्टी में शीर्ष स्तर पर बैठक के बाद यह संभावना व्यक्त की गयी है।

वैसे मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा चुनाव के बाद की जाएगी।

चुनाव की निगरानी एवं माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को टक्कर देने के वास्ते रणनीतियां तैयार करने के लिए चांडी की अगुवाई में दस सदस्यीय समिति बनायी गयी है। एलडीएफ दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने तथा बारी-बारी से दोनों मोर्चों के सत्तासीन होने की संभावना संबंधी कथन को झूठा साबित करने के लिए प्रयासरत है।

चांडी (70), कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ए के एंटनी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी के साथ चर्चा की थी।

एंटनी ने बाद में कहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मोर्चा के विजयी होने के बाद घोषित किया जाएगा।

दिल्ली से कल रात यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने चांडी पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायीं और उनका जबर्दस्त स्वागत किया।

वैसे भी यूडीएफ के घटक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और आरएसपी ने हाल के स्थानीय चुनाव में मोर्चा के खराब प्रदर्शन प्रदर्शन पर सुझाव दिया था कि चांडी को मोर्चा में वापस लाया जाना चाहिए तथा उन्हें और जिम्मेदारियां दी जानी चाहिए।

समिति के अन्य सदस्य एंटनी, चेन्नितला, रामचंद्रन, केरल के पार्टी मामलों की प्रभारी तारिक अनवर, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omman Chandy may lead Congress-led UDF in Kerala assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे