ओमीक्रोन स्वरूप : केरल सरकार ने एहतियात बरतने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 27, 2021 18:26 IST2021-11-27T18:26:57+5:302021-11-27T18:26:57+5:30

Omicron Swaroop: Kerala government urged to take precaution | ओमीक्रोन स्वरूप : केरल सरकार ने एहतियात बरतने का आग्रह किया

ओमीक्रोन स्वरूप : केरल सरकार ने एहतियात बरतने का आग्रह किया

तिरुवनंतपुरम, 27 नवंबर केरल सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप, ओमीक्रोन की विदेशों में मौजूदगी के मद्देनजर राज्य में निगरानी कड़ी कर दी गई है लेकिन फिलहाल के लिए राज्य में इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी एहतियाती कदम उठा रहा है और सभी हवाई अड्डों पर निगरानी प्रक्रिया मजबूत की जाएगी।

उन्होंने सभी से कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुए यह भी कहा कि जिनको टीका नहीं लगा है उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग ने समीक्षा बैठकें की हैं और एहतियाती उपाय उसी के आधार पर मजबूत किए गए हैं।

केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार, विदेश से देश में आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी और इसकी रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय दिशा-निर्देशों में उल्लिखित देशों से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यह भी कहा कि ऐसे लोगों को राज्य के हवाई अड्डों पर फिर से आरटी-पीसीआर जांच करवानी चाहिए।

जॉर्ज ने कहा कि इन देशों से आने वाले यात्रियों के संदिग्ध नमूने वायरस के स्वरूपों की पहचान के लिए आनुवंशिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron Swaroop: Kerala government urged to take precaution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे