लाइव न्यूज़ :

Omicron Coronavirus India: महाराष्ट्र में 54 केस, देश भर में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 151

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 19, 2021 21:42 IST

Omicron Coronavirus India: कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आये थे।

Open in App
ठळक मुद्देअनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए।पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है।महाराष्ट्र ने रविवार को 902 नए सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए। 

Omicron Coronavirus India: महाराष्ट्र में नए संस्करण के छह नए मामले सामने आने के बाद रविवार को भारत में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 151 तक पहुंच गई है। ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए।

केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इनमें से दो रोगियों का तंजानिया की यात्रा का इतिहास था, दो अन्य इंग्लैंड से और एक पश्चिम एशिया से लौटा था। इनमें से पांचों का टीकाकरण हो चुका है और इनमें से दो मरीज महिलाएं हैं। एक और नया मरीज पुणे जिले के जुन्नार का पांच वर्षीय एक लड़का है।