उमर अब्दुल्लाह ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया, बीजेपी ने बताया देशविरोधी

By भाषा | Published: April 3, 2019 06:34 AM2019-04-03T06:34:23+5:302019-04-03T06:36:42+5:30

omar abdullah welcomes congress for his promise to remove AFSPA | उमर अब्दुल्लाह ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया, बीजेपी ने बताया देशविरोधी

उमर अब्दुल्लाह ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया, बीजेपी ने बताया देशविरोधी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आम चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून में संशोधन करने के कांग्रेस के वादे का मंगलवार को स्वागत किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ अगर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं। कभी नहीं से देर भली।

अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाने के लिए काम करते।’’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाना चाहते थे तो ‘कांग्रेस से कुछ दोस्तों’ ने उनके खिलाफ साजिश की।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ यह बहुत अच्छी चीज है। काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ तब मैंने आफस्पा को हटाने की मांग की तो कांग्रेस के कुछ दोस्तों ने मेरे खिलाफ साजिश की। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं कि क्योंकि यह ठीक नहीं है। कश्मीर के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मेरी कोशिशों के खिलाफ साजिश की। मुझे (पूर्व केंद्रीय मंत्री पी) चिदंबरम का समर्थन मिला।’’ 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे आतंकवादियों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम बताया है. 

Web Title: omar abdullah welcomes congress for his promise to remove AFSPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे