नई दिल्ली: ओला ने इस साल अगस्त में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे और पिछले महीने से ही इनकी बिक्री भी कंपनी शुरू होने वाली थी। हालांकि, कंपनी को तकनीकी खराबी के कारण उन योजनाओं में देरी करनी पड़ी।
ओला ने हालांकि अक्टूबर से एस1 और एस1 प्रो की डिलीवरी शुरू करने की बात कही है और उत्पादन प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा किया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन का अगला चरण शुरू हो गया है।
भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला तमिलनाडु में अपनी हाल ही में विकसित दोपहिया निर्माण संयत्र में एस1 का निर्माण करेगी, जो दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया उत्पादन संयंत्र भी होगा।
ओला करेगी 10 हजार से ज्यादा महिलाओं की नियुक्ति
दिलचस्प बात यह है कि भाविश ने यह भी साझा किया कि ओला की ये फैक्ट्री पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा चलाई जाएगी। कंपनी इसके लिए 10,000 से अधिक महिला कर्मचारियों को काम पर रखेगी, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी महिलाओं द्वारा संचालित फैक्ट्री बन जाएगी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की जरूरत है! मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पूरा का पूरा संचालन महिलाएं करेंगी, व्यापक स्तर पर 10,000 से ज्यादा महिलाएं इसमें काम करेंगी! यह दुनिया में केवल महिला कर्मियों वाला सबसे बड़ा कारखाना होगा।'
ओला के अनुसार हाल ही में संयंत्र में महिला कर्मचारियों के पहले बैच ने ज्वाइन किया। इसका वीडियो भी भाविश ने शेयर किया। साथ ही कहा गया कि उत्पादन बढ़ाने के साथ ही और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
बता दें कि Ola S1 और S1 Pro को 8 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन एक तकनीकी खराबी ने कंपनी को उन योजनाओं को 15 सितंबर, 2021 तक टालने के लिए मजबूर कर दिया। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरुआती स्तर पर 99,999 रुपये है, जबकि शीर्ष- एंड एस1 प्रो ट्रिम की कीमत 1,29,999 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल केवल ₹499 की टोकन राशि में बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के जरिए ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन खरीद सकेंगे। वे या तो पूरी राशि का अग्रिम भुगतान कर सकते हैं या अग्रणी बैंकों से ऋण लेने का विकल्प चुन सकते हैं।