ओडिशा: मवेशी ले जा रहे ट्रक चालक पर हमले के आरोप में तीन पत्रकार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 00:41 IST2021-07-27T00:41:47+5:302021-07-27T00:41:47+5:30

Odisha: Three journalists arrested for attacking truck driver carrying cattle | ओडिशा: मवेशी ले जा रहे ट्रक चालक पर हमले के आरोप में तीन पत्रकार गिरफ्तार

ओडिशा: मवेशी ले जा रहे ट्रक चालक पर हमले के आरोप में तीन पत्रकार गिरफ्तार

जाजपुर, 26 जुलाई ओडिशा के जाजपुर जिले में मवेशी ले जा रहे ट्रक चालक को पीटने और उससे धन उगाही के आरोप में एक ऑनलाइन समाचार चैनल के तीन पत्रकारों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर का एक गैर-सरकारी संगठन रविवार रात को 18 मवेशियों को झारखंड की गौशाला को भेज रहा था। आरोप है कि इसी दौरान तीनों आरोपियों ने जराका बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गोकर्णेश्वर पुल के समीप ट्रक को रोक लिया और चालक से 50,000 रुपये की मांग की।

धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सरोज कुमार साहू ने कहा कि चालक ने आरोपियों को बताया कि उसके पास मवेशियों को ले जाने के सभी वैध कागजात हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जबरन पैसे मांगे और इससे इंकार करने पर चालक की पिटाई कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Three journalists arrested for attacking truck driver carrying cattle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे