Odisha Primary and High Schools: ओडिशा सरकार ने की घोषणा, 20000 जूनियर शिक्षकों की भर्ती, 13 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, यहां जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2023 08:21 PM2023-09-11T20:21:21+5:302023-09-11T20:22:08+5:30

Odisha Primary and High Schools: ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण' (ओएसईपीए) द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, पात्र उम्मीदवार, जूनियर शिक्षक (योजनाबद्ध) के पद के लिए 13 सितंबर से केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Odisha Primary and High Schools sarkari jobs Government will recruit 20000 junior teachers in schools apply online from September 13 last date October 10 know everything | Odisha Primary and High Schools: ओडिशा सरकार ने की घोषणा, 20000 जूनियर शिक्षकों की भर्ती, 13 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, यहां जानें सबकुछ

file photo

Highlightsआवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक है। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Odisha Primary and High Schools: ओडिशा सरकार राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20,000 जूनियर शिक्षकों की भर्ती करेगी। 'ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण' (ओएसईपीए) द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, पात्र उम्मीदवार, जूनियर शिक्षक (योजनाबद्ध) के पद के लिए 13 सितंबर से केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक है। ऑनलाइन आवेदन के अलावा आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोटिस के अनुसार, आवेदन के लिये कोई शुल्क देय नहीं है। नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों का चयन राज्य सरकार द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र का उल्लेख संबंधित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा। जिलेवार और श्रेणीवार पदों सहित अन्य जानकारी ओएसईपीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

Web Title: Odisha Primary and High Schools sarkari jobs Government will recruit 20000 junior teachers in schools apply online from September 13 last date October 10 know everything

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे