ओडिशा के डॉक्टरों ने मरीजों के लिए किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा- इस मुश्किल घड़ी में इससे बेहतर कुछ नहीं
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 21, 2021 12:41 IST2021-05-21T12:41:11+5:302021-05-21T12:41:11+5:30
ओडिशा के संबलपुर स्थित VIMSAR अस्पताल के आईसीयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नर्स और डॉक्टर कोविड-19 मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
भुवनेश्वर : कोरोना वायरस महामारी में डॉक्टर्स 24 घंटे अपने मरीजों के साथ खड़े है । चाहे मरीजों को दवा की जरूरत हो या दुआ की । देश के डॉक्टर्स हससंभव प्रयास कर रहे हैं । इस प्रयास में सैंकड़ों डॉक्टर्स की भी जान गई है लेकिन कोरोना के इलाज में मानसिक अवसाद भी एक बड़ी बाधा है ।
कोरोना मरीजों के लिए मानसिक तनाव को मरीज अपने परिवार वालों से भी नहीं मिल सकते हैं , जिससे दिन-प्रतिदिन तनाव औऱ बढ़ता है । ऐसे में डॉक्टर्स अपने मरीज को खुश करने के लिए डांसिंग औऱ सिंगिंग भी कर रहे हैं । देशभर से ऐसे कई वीडियो सामने आए है , जिसमें डॉक्टर्स मरीजों के लिए डांस कर रहे हैं ।
अब एक ऐसा ही वीडियो ओडिशा के संबलपुर स्थित VIMSAR अस्पताल के आईसीयू का है , जहां से एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है । जिसमें नर्स और डॉक्टर कोविड-19 मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं ।
कोरोना संक्रमित मरीजों को खुश करने के लिए डॉक्टर औऱ अस्पताल स्टाफ का डांस करता हुआ, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Hospital staff trying to cheer up patients in a #COVID19 hospital in #Sambalpur#Odisha#ViralVideopic.twitter.com/Ttj95VBgVL
— SitamMoharana_ANI (@SitamMoharana) May 19, 2021
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और डॉक्टरों का शुक्रिया भी कर रहे हैं । इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, ' सच में निराशा के दौर में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, सभी हेल्थ वर्कर्स को दिल से सलाम' ।
वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ' इस मुसीबत से भरे वक्त में डॉक्टर और नर्स हमारी उम्मीद को जिंदा रखे हुए हैं' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस दौर में इस तरह का वीडियो देखना वाकई सुखद है ।
अस्पताल के स्टाफ सदस्यों द्वारा मनोरंजन किए जाने पर मरीजों ने भी खूब तालियां बजाई । कोरोना के के दौर में डॉक्टर और मरीज के साथ- साथ पूरे अस्पताल के बीच एक अलग संबंध औऱ सामंजस्य स्थापित हुआ है ।