ओडिशा सरकारः जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर में नए डीएम, 30 में से 16 जिलों को नए जिलाधिकारी मिले, देखिए लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2025 18:57 IST2025-07-23T18:55:11+5:302025-07-23T18:57:50+5:30

Odisha Government: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1995 बैच के अधिकारी और अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष भी बने रहेंगे।

Odisha Government New DMs Jajpur, Kandhamal, Koraput, Ganjam, Malkangiri, Puri, Khurda Nabarangpur 16 out of 30 districts got new District Magistrates see list | ओडिशा सरकारः जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर में नए डीएम, 30 में से 16 जिलों को नए जिलाधिकारी मिले, देखिए लिस्ट

file photo

Highlightsसंजय कुमार सिंह का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया गया है।संजीव कुमार मिश्रा को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने मंगलवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिलाधिकारी स्तर के 49 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के 30 में से 16 जिलों को नए जिलाधिकारी मिलेंगे, जिनमें जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर समेत अन्य शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1995 बैच के अधिकारी और अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष भी बने रहेंगे।

अधिसूचना के अनुसार, संजय कुमार सिंह का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि संजीव कुमार मिश्रा को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है और वह आईडीसीओ के अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि 2006 बैच की आईएएस अधिकारी रूपा रोशन साहू, जो बरहामपुर के दक्षिणी संभाग में राजस्व संभागीय आयुक्त (आरडीसी) के रूप में कार्यरत हैं, को राज्यपाल का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें ओएसआरटीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि खेल एवं युवा सेवा विभाग के प्रमुख सचिव तथा ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1999 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

वह ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। अधिसूचना के मुताबिक, ज्योति शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आबकारी विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में गुहा पूनम तपस कुमार की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

Web Title: Odisha Government New DMs Jajpur, Kandhamal, Koraput, Ganjam, Malkangiri, Puri, Khurda Nabarangpur 16 out of 30 districts got new District Magistrates see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे