ओड़िशा के किसान ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:48 IST2020-12-25T18:48:46+5:302020-12-25T18:48:46+5:30

Odisha farmer thanked Narendra Modi for Pradhan Mantri Kisan Yojana | ओड़िशा के किसान ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

ओड़िशा के किसान ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए चल रहे कृषक आंदोलन के बीच ओड़िशा के एक किसान ने शुक्रवार को संवाद के दौरान प्रधानमंत्री को उनकी किसान कल्याण योजनाओं को लेकर धन्यवाद दिया और उन्हें बताया कि वह कैसे प्रधानमंत्री किसान योजना से लाभान्वित हुआ।

ओड़िशा के गरीबी प्रभावित नुआपड़ा जिल के किसान नवीन ठाकुर को कृषकों के साथ प्रधानमंत्री की चल रही वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उनसे संवाद करने का मौका मिला।

प्रधानमंत्री ने अभिवादन करते हुए उनसे पूछा, ‘‘ जय जगन्नाथ, नवीन जी, मुझे बताइए, प्रधानमंत्री किसान योजना से आपको कैसे लाभ मिला?’’

इस पर ठाकुर ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ मुझे प्रधानमंत्री-किसान के तहत पांच किस्तों में 10000 रूपये मिले हैं और मैंने उसका उपयोग उर्वरक और खेती की अन्य जरूरी चीजों को खरीदने में किया।’’

किसान क्रेडिट कार्ड पर मोदी के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे 12 मार्च, 2019 को किसान क्रेडिट कार्ड मिला। मैंने चार रूपये प्रतिशत की ब्याज दर पर 27000 रूपये का बैंक ऋण लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले, हम साहूकारों से 20 प्रतिशत ब्याज दर पर साहूकारों से कर्जा लेते थे। अब हम किसान क्रेडिट कार्ड के चलते बैंकों से चार प्रतिशत की ब्याज दर ऋण ले पाए हैं।’’

ओड़िशा के किसान ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से मिले ऋण का उर्वरक, बीज, कीटनाशक और खेती की अन्य जरूरी चीजें खरीदने में इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा मोदी को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर मोदी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों योजनाओं ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी।’’

मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत नौ करोड़ से अधिक परिवारों के लिए 18000 करोड़ रूपये जारी करते हुए किसानों से डिजिटल माध्यम से संवाद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha farmer thanked Narendra Modi for Pradhan Mantri Kisan Yojana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे