ओडिशा की अदालत ने दोहरे हत्याकांड में मंत्री की भूमिका की जांच के आदेश दिये

By भाषा | Published: August 27, 2021 12:24 AM2021-08-27T00:24:14+5:302021-08-27T00:24:14+5:30

Odisha court orders probe into minister's role in double murder | ओडिशा की अदालत ने दोहरे हत्याकांड में मंत्री की भूमिका की जांच के आदेश दिये

ओडिशा की अदालत ने दोहरे हत्याकांड में मंत्री की भूमिका की जांच के आदेश दिये

ओडिशा की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस साल कटक जिले में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में राज्य के कानून मंत्री प्रताप जेना की कथित भूमिका को लेकर आगे की जांच करें। सलीपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ने मृतक भाजपा नेताओं में से एक कुलमणि बराल के बेटे रमाकांत बराल के याचिका दायर करने के बाद महांगा पुलिस को मामले में जेना की कथित संलिप्तता को लेकर जांच करने के निर्देश दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दोहरे हत्याकांड में जेना की कथित संलिप्तता को लेकर पुलिस की जांच में कोई जिक्र नहीं है जबकि 14 आरोपियों वाली प्राथमिकी में उनका नाम भी शामिल था। महांगा पुलिस ने जहां 12 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया, वहीं इस दस्तावेज में जेना का कोई जिक्र नहीं था। शुरुआत में 14 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया था कि महांगा पुलिस ने दायर आरोपपत्र में कानून मंत्री का नाम हटा दिया है। दो जनवरी को कटक जिले में जनकोटी के पास भाजपा नेता कुलमणि बराल और उनकी सहयोगी दिव्या सिंह बराल पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी। इस दोहरे हत्याकांड के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha court orders probe into minister's role in double murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJP