ओडिशा ने समाचार पत्र ‘हॉकर’ के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की
By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:51 IST2021-11-30T21:51:15+5:302021-11-30T21:51:15+5:30

ओडिशा ने समाचार पत्र ‘हॉकर’ के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की
भुवनेश्वर, 30 नवंबर लोगों तक खबरें पहुंचाने और उन्हें सूचना देने में समाचार पत्र ‘हॉकर’ के योगदान को स्वीकार करते हुए ओडिशा सरकार ने उनके लिए मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की।
एक बयान के मुताबिक, समाचार पत्र ‘हॉकर’ की दुघर्टना में मौत होने पर उसके परिजनों को दो लाख रुपये तथा प्राकृतिक मौत होने पर एक लाख रुपये मिलेंगे।
बयान में कहा गया है कि ‘हॉकर’ खबरें और सूचनाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं और वे गर्मी, बारिश, सर्दी में सूरज निकले से पहले ही अपना काम शुरू कर देते हैं। उसके मुताबिक, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने समाचार पत्र ‘हॉकर’ के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की है।
योजना के मुताबिक, दुर्घटना में विकलांग होने पर ‘हॉकर’ को 40 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक मिल सकते हैं जो उसकी विकलांगता की स्थिति पर निर्भर करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।