कोविड टीकाकरण के दौरान नर्स की लापरवाही, मोबाइल पर बात करते हुए दो बार दे दिया वैक्सीन

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:05 IST2021-04-03T16:21:10+5:302021-04-03T22:05:01+5:30

कोविड-19 का टीका पूरे देश में दिया जा रहा है। इस बीच लापरवाही का मामला कानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है।

Nurse gives dual dose of Kovid-19 vaccine while talking on mobile | कोविड टीकाकरण के दौरान नर्स की लापरवाही, मोबाइल पर बात करते हुए दो बार दे दिया वैक्सीन

यूपी में कोरोना वैक्सीन देने के दौरान लापरवाही बरतने का मामला (फाइल फोटो)

Highlightsकानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामलापरिजनों का आरोप, नर्स ने मोबाइल पर बात करते हुए दो बार लगा दी वैक्सीनपरिजनों के हंगामे के बाद सामने आई बात, मामले में जांच के दिए गए आदेश

कानपुर: कानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। एक नर्स ने कथित तौर पर मोबाइल पर बात करते हुए एक महिला को कोविड-19 टीके की दोहरी खुराक दे दी।

इसके बाद महिला के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और बाद में जिलाधिकारी व मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी समेत कई अधिकारियों को नर्स की लापरवाही के बारे में सूचित किया।

परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार को कमलेश कुमारी कोरोना टीके की खुराक लेने प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र गई थीं जहां एएनएम अर्चना ने उन्हें मोबाइल पर बातचीत करते हुए टीके की दो खुराक लगा दीं।

परिजनों का आरोप है कि जब दो बार टीका लगाये जाने पर कमलेश ने नर्स को टोका तो उसने माफी मांगने के बजाय उसे फटकार लगाई।

टीके के बाद हाथों में आ गई थी हल्की सूजन

परिवार के सदस्यों का कहना है कि दोहरी खुराक के कारण कमलेश के हाथ में हल्की सूजन आ गई हालांकि कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखा।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने सीएमओ को घटना की जांच करने और तथ्यों की पड़ताल करने के निर्देश दिये हैं। शनिवार शाम तक इस मामले में रिपोर्ट तलब की गई है।

कानपुर देहात के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी राजेश कटियार ने कहा कि मंडोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था जहां कमलेश कुमारी पहली खुराक लेने गई थी और उन्हें कथित तौर पर नर्स द्वारा दोहरी खुराक देने की शिकायत मिली।

सीएमओ ने कहा कि दोहरी खुराक लगाये जाने के आरोप के बाद कमलेश कुमारी को निगरानी के लिए कुछ समय रोका गया।

उन्होंने कहा कि आज शाम तक वरिष्‍ठ चिकित्‍सक मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे जिसे जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Nurse gives dual dose of Kovid-19 vaccine while talking on mobile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे