राजस्थान पुलिस सेवा कैडर में पदों की संख्या बढ़कर 997
By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:51 IST2021-07-26T19:51:51+5:302021-07-26T19:51:51+5:30

राजस्थान पुलिस सेवा कैडर में पदों की संख्या बढ़कर 997
जयपुर, 26 जुलाई राजस्थान सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा की कैडर व्यवस्था का पुनर्निर्धारण कर इस कैडर में पदों की संख्या 867 से बढ़ाकर 997 करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस विषय में प्राप्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव में राज्य पुलिस सेवा कैडर के आखिरी बार निर्धारण के बाद सृजित अथवा समाप्त किये गये विभिन्न वेतनमान के पदों को शामिल किया गया है।
गृह विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान पुलिस सेवा के नवीन प्रस्तावित कैडर में हायर सुपर टाइम स्केल के दो पद, सुपर टाइम स्केल के 137, चयनित वेतनमान के 111, वरिष्ठ वेतनमान के 140 तथा साधारण वेतन के 607 पदों सहित कुल 997 पद शामिल हैं।
सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।