श्रीनगर और जम्मू में वायु सेना अड्डों पर ड्रोन रोधी सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए एनएसजी तैनात: महानिदेशक

By भाषा | Updated: October 16, 2021 18:14 IST2021-10-16T18:14:28+5:302021-10-16T18:14:28+5:30

NSG deployed to provide anti-drone security cover at Air Force bases in Srinagar and Jammu: DG | श्रीनगर और जम्मू में वायु सेना अड्डों पर ड्रोन रोधी सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए एनएसजी तैनात: महानिदेशक

श्रीनगर और जम्मू में वायु सेना अड्डों पर ड्रोन रोधी सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए एनएसजी तैनात: महानिदेशक

गुड़गांव, 16 अक्टूबर आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को श्रीनगर और जम्मू में भारतीय वायु सेना अड्डों पर ड्रोन रोधी सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए तैनात किया गया है। बल के महानिदेशक एम ए गणपति ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जम्मू में भारतीय वायु सेना अड्डे पर 27 जून को सीमा पार से आए दो मानव रहित एरियल व्हिकल्स (यूएवी) ने बम गिराए थे। इस घटना में दो वायु सेना कर्मी घायल हो गए और इमारत के एक हिस्से को क्षति पहुंची थी।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बल के ये दो प्रतिष्ठान पाकिस्तान की सीमा के नजदीक हैं और ‘संवेदनशील’ श्रेणी में आते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के प्रमुख ने कहा कि संघीय आतंकवाद रोधी और हाइजैक रोधी कमांडो बल आतंकवाद रोधी क्षमता का विस्तार कर रहा है और उभरती सुरक्षा चुनौतियों से खुद को निपटने के लिए तैयार कर रहा है।

वह यहां मानेसर में बल के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे, जिसे ब्लैक कैट भी कहा जाता है। गणपति ने कहा कि एनएसजी को भारतीय वायु सेना के श्रीनगर और जम्मू अड्डों पर ड्रोन हमले से रक्षा के लिए ‘तैनात’ किया गया है और यह प्रणाली ‘सफलतापूर्वक’ काम कर रही है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बल और इसके अभियानों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए एक ‘स्वतंत्र सुरक्षा नीति’ लेकर आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSG deployed to provide anti-drone security cover at Air Force bases in Srinagar and Jammu: DG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे