लाइव न्यूज़ :

सुभाष चंद्र बोस को लेकर NSA अजीत डोभाल ने कही बड़ी बात- नेताजी होते तो भारत का बंटवारा नहीं होता

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 17, 2023 17:06 IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को दिल्ली में एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा आयोजित प्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि यदि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीवित होते तो भारत का विभाजन नहीं होता।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि यदि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीवित होते तो भारत का विभाजन नहीं होता।डोभाल ने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन के विभिन्न चरणों में दुस्साहस दिखाया और गांधी को चुनौती देने का दुस्साहस किया।डोभाल ने कहा कि नेताजी एक अकेले व्यक्ति थे, जापान के अलावा उनका साथ देने वाला कोई देश नहीं था।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को दिल्ली में एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा आयोजित प्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि यदि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीवित होते तो भारत का विभाजन नहीं होता। डोभाल ने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन के विभिन्न चरणों में दुस्साहस दिखाया और गांधी को चुनौती देने का दुस्साहस किया।

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन गांधी अपने राजनीतिक जीवन के शिखर पर थे। फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और जब वे कांग्रेस से बाहर आए तो उन्होंने नए सिरे से अपना संघर्ष शुरू किया। मैं अच्छा या बुरा नहीं कह रहा हूं, लेकिन भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास में ऐसे लोगों की समानताएं बहुत कम हैं, जिनमें धारा के विपरीत चलने का दुस्साहस था, आसान धारा नहीं।"

अपनी बात को जारी रखते हुए डोभाल ने कहा कि नेताजी एक अकेले व्यक्ति थे, जापान के अलावा उनका साथ देने वाला कोई देश नहीं था। उन्होंने कहा, "उनके मन में यह विचार आया कि 'मैं अंग्रेजों से लड़ूंगा, मैं आजादी की भीख नहीं मांगूंगा। यह मेरा अधिकार है और मुझे इसे प्राप्त करना ही होगा'। सुभाष बोस होते तो भारत का विभाजन नहीं होता। जिन्ना ने कहा कि मैं केवल एक नेता को स्वीकार कर सकता हूं और वह सुभाष बोस हैं।"

उन्होंने ये भी कहा, "मन में अक्सर एक सवाल आता है। जीवन में हमारे प्रयास मायने रखते हैं या परिणाम मायने रखते हैं। सुभाष बोस पर महान प्रयासों पर कोई संदेह नहीं कर सकता, गांधी एक प्रशंसक थे। लेकिन लोग अक्सर आपके द्वारा उत्पन्न परिणामों के माध्यम से आपको आंकते हैं। तो क्या सुभाष बोस का सारा प्रयास व्यर्थ गया?"

अजीत डोभाल ने कहा, "उनकी मृत्यु के बाद भी - मुझे नहीं पता कि कब - हम उनके द्वारा बनाए गए राष्ट्रवाद के विचारों से डरते हैं और कई भारतीय उस रास्ते पर चले गए होंगे। इतिहास नेताजी के प्रति निर्दयी रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी इसे फिर से जीवित करने के इच्छुक हैं।"

टॅग्स :अजीत डोभालNSA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदूसरे की लकीर मिटाने की जगह हम क्यों नहीं खींचते बड़ी लकीर !

भारतसोनम वांगचुक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था, बांग्लादेश गया था: लद्दाख पुलिस प्रमुख

भारतNSA के तहत गिरफ्तार हुए सोनम वांगचुक, भेजे गए जोधपुर जेल; जानें लेटेस्ट अपडेट

भारतराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारः अजित डोवाल की टीम में अनीश दयाल सिंह, राजिंदर खन्ना, टीवी रविचंद्रन और पवन कपूर, जानें कौन क्या देखेगा

विश्वमॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, इन मुद्दे पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई