राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अब 20 प्रतिशत परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:48 IST2021-07-01T19:48:34+5:302021-07-01T19:48:34+5:30

Now 20 percent families in rural areas of Rajasthan have the facility of 'Har Ghar Nal Connection' | राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अब 20 प्रतिशत परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अब 20 प्रतिशत परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा

जयपुर, एक जुलाई राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अब 20 प्रतिशत परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। राज्य सरकार 2024 तक ग्रामीण इलाकों में सभी परिवारों को यह नल कनेक्शन देने को प्राथमिकता दे रही है। राज्य के जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कल्ला ने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में 43,323 गांव और ढ़ाणियों के एक करोड़ एक लाख 32274 परिवारों में से अब 20 प्रतिशत से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' योजना के तहत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा मुहैया करा दी गई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 20 लाख 26,115 से अधिक घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध है।

मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में 569 गांव और 61 ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों तथा 430 अन्य गांवों में 90 प्रतिशत या उससे अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' से पेयजल सेवाएं मिल रही है।

कल्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के गांव और ढाणियों में निवासरत सभी परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी लिहाज से रणनीति और कार्ययोजना बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल में अगस्त 2019 में जेजेएम की शुरुआत से लेकर अब तक 8 लाख 51,984 से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले अगस्त 2019 तक राज्य के 11 लाख 74,131 परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा उपलब्ध थीं।

कल्ला ने एक बयान में बताया कि प्रदेश के गांवों में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक के 'हर घर नल कनेक्शन' की उपलब्धि की तुलना में करीब डेढ़ गुना और (कुल 30 लाख) 'हर घर नल कनेक्शन' देने का लक्ष्य जेजेएम की वार्षिक योजना में शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now 20 percent families in rural areas of Rajasthan have the facility of 'Har Ghar Nal Connection'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे