अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

By भाषा | Published: March 24, 2021 11:40 AM2021-03-24T11:40:15+5:302021-03-24T11:40:15+5:30

Not a new case of Kovid-19 in Andaman and Nicobar | अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 24 मार्च अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया जबकि इस अवधि में तीन और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार में अब तक 5,039 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से पांच मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4,972 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 62 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि अबतक 3.07 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक अंडमान-निकोबार में 12,448 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का टीकाकरण हुआ है जिनमें से 5,431 को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के 3,495 लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not a new case of Kovid-19 in Andaman and Nicobar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे