पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कोविड मरीजों की देखभाल के लिए असम सरकार को 21 रेल डिब्बे सौंपे

By भाषा | Updated: May 8, 2021 01:32 IST2021-05-08T01:32:20+5:302021-05-08T01:32:20+5:30

Northeast Frontier Railway handed over 21 train coaches to Assam Government for care of Kovid patients | पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कोविड मरीजों की देखभाल के लिए असम सरकार को 21 रेल डिब्बे सौंपे

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कोविड मरीजों की देखभाल के लिए असम सरकार को 21 रेल डिब्बे सौंपे

गुवाहाटी, सात मई पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए शुक्रवार को असम सरकार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 21 कोविड देखभाल डिब्बे सौंपे।

एनएफआर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि डिब्बों में ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा भी रहेगी और इनमें कोविड-19 से पीड़ित हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार हो सकेगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक असम सरकार ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से राज्य के विभिन्न स्थानों पर 150 कोविड देखभाल रेल डिब्बे तैयार करने का आग्रह किया था। जरूरत के आधार पर राज्य में विभिन्न स्थानों पर ये डिब्बे लगाए जाएंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे पहले नगालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन पर कोविड मरीजों की देखभाल के लिए 10 बोगियां लगाई गई थीं और इन्हें राज्य सरकार को सौंप दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast Frontier Railway handed over 21 train coaches to Assam Government for care of Kovid patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे