'उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन'- तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 5, 2023 10:47 AM2023-09-05T10:47:11+5:302023-09-05T10:48:50+5:30

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसे राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात की थी, वैसे ही उदयनिधि ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की है। अन्नामलाई ने कहा कि उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन हैं।

'North India's Pappu Rahul Gandhi and South India's Pappu Udhayanidhi Stalin' Tamil Nadu BJP President Annamalai | 'उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन'- तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने उदयनिधि और राहुल को पप्पू कहा

Highlightsउदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल जारीतमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया दीकहा- उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि

Sanatan Dharma row: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही सियासत गर्म है और बयानबाजियों का दौर जारी है। अब तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसे राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात की थी, वैसे ही उदयनिधि ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की है। अन्नामलाई ने कहा कि  उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन हैं। 

तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा,  "उदयनिधि स्टालिन ने सनातनम ​​के बारे में बात की है, जैसे राहुल गांधी ने मोदी के समुदाय के बारे में बात की है। उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि हैं। अगर वे इसी तरह बात करते रहे तो इंडिया अलायंस का वोट बैंक घटता रहेगा। अब इस गठबंधन का वोट प्रतिशत घटकर पांच फीसदी रह गया है।"

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि अगर उदयनिधि ऐसे ही बात करते रहे तो इंडिया अलायंस के वोट 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे। अन्नामलाई ने कहा कि 
खुद कांग्रेस पार्टी उदयनिधि के भाषण का विरोध करती है।

अन्नामलाई ने कहा कि यह तय है कि आने वाले चुनाव में भारत गठबंधन की जीत होगी। इंडिया टुडे के सर्वे में भी एनडीए को 317 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। पीएम मोदी को अभी प्रचार करना बाकी है। अगर वह प्रचार करने आते हैं तो उनका 400 सीटें जीतना तय है। विपक्षी गठबंधन और खासतौर से कांग्रेस पर हमला करते हुए 
अन्नामलाई ने कहा कि छह बार सत्ता में रहने के बाद भी वे सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं। 

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करने और इसे नष्ट करने की बात करने के बाद से ही बीजेपी तमिलनाडू के मंत्री समेत विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा, "घमंडिया गठबंधन के नेताओं में भारत की सभ्यता, मूल आस्था, सनातन धर्म और  हिंदू धर्म को गाली देने, कोसने और अपमानित करने की एक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। घमंडिया गठबंधन वाले अपनी बैठक में संयोजक और नेता तय नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने 'सनातन धर्म' को नीचा दिखाने की नीति तय कर ली। कभी उदयनिधि, कभी कार्ति चिदंबरम, कभी प्रियंका खड़गे, कभी बिहार के शिक्षा मंत्री, कभी स्वामी प्रसाद मौर्य और कभी केजरीवाल के नेता गौतम जी, ये सब के सब एक योजना के तहत अलग-अलग समय पर इस काम में लग गए हैं।"

बीजेपी ने कहा है कि घमंडिया गठबंधन की नीति नफरत, शंका, घृणा और विद्वेष फैलाना है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत की अवधारणा में धर्म एक जीवन प्रवाह है, हिंदुत्व केवल एक उपासना पद्धति नहीं बल्कि एक जीवन शैली और प्रवाह है।  लेकिन मोहब्ब्बत की दुकान चलाने वाले लोग नफरत की पुड़िया लेकर घूम रहे हैं।

Web Title: 'North India's Pappu Rahul Gandhi and South India's Pappu Udhayanidhi Stalin' Tamil Nadu BJP President Annamalai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे