बाढ़ प्रबंधन के लिए गैर ढांचागत उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए: नीति आयोग

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:22 IST2021-03-08T17:22:06+5:302021-03-08T17:22:06+5:30

Non-structural measures should be given priority for flood management: NITI Aayog | बाढ़ प्रबंधन के लिए गैर ढांचागत उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए: नीति आयोग

बाढ़ प्रबंधन के लिए गैर ढांचागत उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए: नीति आयोग

नयी दिल्ली, आठ मार्च नीति आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए लंबे समय तक प्रभावी रणनीति के तहत ढांचागत और गैर ढांचागत उपायों के साथ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट में कम खर्च वाले गैर ढांचागत उपायों को अपनाने पर बल दिया गया है जिनमें बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाली प्रणाली, ‘फ्लड प्लेन जोनिंग’ और ज्यादातर स्थानों में पानी अधिक होने पर ‘फ्लड प्रूफिंग’ करने जैसी तकनीक शामिल है।

समूचे देश में बाढ़ प्रबंधन कार्य और सीमावर्ती क्षेत्रों में नदी प्रबंधन गतिविधियों के लिए रणनीति बनाने वास्ते गठित समिति की रिपोर्ट (2021-26) में कहा गया कि आर्द्रभूमि, झील और बांध जैसे उपाय किए जाने चाहिए।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली समिति ने भारत के लिए राष्ट्रीय जल मॉडल का प्रस्ताव भी दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Non-structural measures should be given priority for flood management: NITI Aayog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे