गैर-भाजपा शासित राज्यों ने वित्तमंत्री के समक्ष उठाया जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान में देरी का मुद्दा

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:40 AM2019-12-05T05:40:58+5:302019-12-05T05:40:58+5:30

राजस्थान के तकनीकी शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि क्षतिपूर्ति की राशि मिलने में देरी होने से राज्य को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Non-BJP ruled states raised the issue of delay in payment of GST compensation to the Finance Minister | गैर-भाजपा शासित राज्यों ने वित्तमंत्री के समक्ष उठाया जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान में देरी का मुद्दा

गैर-भाजपा शासित राज्यों ने वित्तमंत्री के समक्ष उठाया जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान में देरी का मुद्दा

Highlights अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत क्षतिपूर्ति के मामले में राज्यों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि भुगतान कब किया जायेगा।

 कई राज्यों के वित्त मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राज्यों को मिलने वाली राजस्व क्षतिपूर्ति के भुगतान में हो रही देरी को लेकर बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और चिंता जाहिर की। इस बैठक में दिल्ली , पंजाब , पुडुचेरी और मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तथा केरल , राजस्थान , छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल रहे। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्यों को अगस्त और सितंबर की क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी है।

उन्होंने कहा , ‘‘ हमने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री से चर्चा की। अब तो अगली अवधि (अक्टूबर - नवंबर) की क्षतिपूर्ति भी बकाया हो जाएगी। सरकार इसका भुगतान करने के लिये बाध्य है। ’’ बादल ने कहा , ‘‘ वित्त मंत्री ने हमें यह आश्वासन दिया कि राज्यों को जितना जल्दी संभव हो , क्षतिपूर्ति का भुगतान कर दिया जाएगा।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि भुगतान कब किया जायेगा। ’’ जीएसटी क्षतिपूर्ति मुद्दे पर राज्यों के साथ बैठक पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा , " कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने हमसे मुलाकात की और क्षतिपूर्ति राशि देने का आग्रह किया है ... हम सभी राज्यों के हितों की रक्षा के लिए कर्तव्य - बद्ध हैं। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत क्षतिपूर्ति के मामले में राज्यों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि क्षतिपूर्ति कोष में पर्याप्त राशि नहीं होने जैसी भी स्थिति नहीं है क्योंकि उपकर से करीब 50 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं। मध्य प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि अगस्त और सितंबर के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति मिलनी है। हम यहां यह जानने आये हैं कि सही तरीके से कितना बकाया है। यह कानून के मुताबिक है। " राजस्थान के तकनीकी शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि क्षतिपूर्ति की राशि मिलने में देरी होने से राज्य को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह राज्यों का पैसा है , इसका भुगतान किया जाना चाहिए। 

Web Title: Non-BJP ruled states raised the issue of delay in payment of GST compensation to the Finance Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GSTजीएसटी