राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन शुरू

By भाषा | Published: November 29, 2021 08:04 PM2021-11-29T20:04:33+5:302021-11-29T20:04:33+5:30

Nomination begins for Panchayat Samiti elections in four districts of Rajasthan | राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन शुरू

राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन शुरू

जयपुर, 29 नवंबर राजस्थान के चार जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई और पहले दिन सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

राज्य के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के पहले दिन सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों के लिए सात उम्मीदवारों ने आठ पर्चे दाखिल किए। जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नामांकन की अंतिम तारीख दो दिसंबर है।

मेहरा ने बताया कि बारां, करौली, कोटा एवं गंगानगर जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत समिति सदस्य, चार जिला प्रमुख एवं चार उप जिला प्रमुख तथा 30 प्रधान एवं 30 उप प्रधानों के लिए चुनाव करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में सुगम मतदान के लिए कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे। मतदान 12, 15 और 18 दिसंबर को तीन चरणों में करवाया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में कुल मिलाकर 32 लाख 52925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nomination begins for Panchayat Samiti elections in four districts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे