नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन जून गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने बुधवार को तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस ने कुलेसरा के पास से एक स्विफ्ट कार में सवार होकर जा रहे सोनू, राजू तथा सूरज को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 10 पैकेट में रखा हुआ 100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।