नोएडा: अश्लील हरकत करने के तीन दोषियों को पांच साल की सजा

By भाषा | Updated: December 1, 2020 22:02 IST2020-12-01T22:02:48+5:302020-12-01T22:02:48+5:30

Noida: Three convicts for indecent act, sentenced to five years | नोएडा: अश्लील हरकत करने के तीन दोषियों को पांच साल की सजा

नोएडा: अश्लील हरकत करने के तीन दोषियों को पांच साल की सजा

नोएडा, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के दोषी पाए गए तीन लोगों को पांच-पांच साल की सजा तथा 10-10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश (प्रथम) की अदालत में चल रहे एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में शाहिद, शकील तथा जहीर निवासी मऊआ थाना दनकौर के खिलाफ न्यायालय ने सजा सुनाई है।

तीनों को न्यायालय ने पांच -पांच वर्ष की कारावास एवं 10-10 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

चौहान ने बताया कि वर्ष 2015 में थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ तीनों लोगों ने मारपीट कर अश्लील हरकत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Three convicts for indecent act, sentenced to five years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे