नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जिले के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डी-74 सेक्टर-7 में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना आज सुबह करीब साज बजे मिली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही छह दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना में लाखों रुपये का माल जलने का अनुमान है।
पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।