लाइव न्यूज़ :

नोएडा पुलिस ने कहा- अगर फोन में Aarogya Setu ऐप नहीं तो ये एक दंडनीय अपराध, करेंगे लोगों पर कार्रवाई

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 6, 2020 09:08 IST

पुलिस का कहना है तीन मई को जारी आदेश के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के साथ साथ बाहर से प्रवेश करने वालों को अपने स्मार्टफोन में 'आरोग्य सेतु' डाउनलोड करने की आवश्यकता है।

Open in App
ठळक मुद्दे उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप का न होना दंडनीय अपराध बताया है। उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जिनके पास स्मार्टफोन में ऐप नहीं है।

नोएडाः कोरोनो वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए बनाए गए सरकारी ऐप 'आरोग्य सेतु' (Aarogya Setu App) को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप का न होना दंडनीय अपराध बताया है। बता दें, कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें हर जरूरी कदम उठा रही हैं।

पुलिस का कहना है तीन मई को जारी आदेश के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के साथ साथ बाहर से प्रवेश करने वालों को अपने स्मार्टफोन में 'आरोग्य सेतु' डाउनलोड करने की आवश्यकता है।   

डीसीपी (कानून व्यवस्था) अखिलेश कुमार ने कहा कि उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जिनके पास स्मार्टफोन में ऐप नहीं है। यह मामला आईपीसी की धारा 188 के तहत के तहत दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट तय करेंगे कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा या फिर चेतावनी के साथ छोड़ दिया जाएगा। इस धारा के तहत 1000 रुपये का जुर्माना या छह महीने तक की सजा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर लोग इसे तुरंत डाउनलोड करते हैं, तो हम उन्हें जाने देंगे। हम ऐसा कर रहे हैं ताकि लोग आदेश को गंभीरता से लें और इसे डाउनलोड करें। लेकिन अगर वे बार-बार चेतावनी के बाद भी इसे डाउनलोड नहीं करते हैं, तो हमें कार्रवाई करनी होगी। यदि किसी के पास मोबाइल डेटा नहीं है, तो हम उन्हें हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट देंगे ताकि वे इसे वहीं डाउनलोड कर सकें।

इसके अलावा डीसीपी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास फोन स्टोरेज की कमी जैसे अन्य मुद्दे हैं, तो वे उस व्यक्ति का नंबर लेंगे और फिर बाद में जांचने के लिए कॉल करेंगे कि क्या उन्होंने ऐप डाउनलोड किया है या नहीं। 

विदेश से वापस आने वाले भारतीयों को डाउनलोड करना होगा ऐप

आपको बता दें, बीते दिन गृह मंत्रालय की एक अधिकारी ने कहा है विदेश में फंसे जिन भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों के जरिए वापस लाया जाएगा, उन्हें यहां पहुंचने पर 'आरोग्य सेतु' मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और इस पूरे अभियान के लिए विस्तृत प्रक्रियाएं जारी की जाएंगी। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्या सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि भारत वापस आने वाले विशेष विमानों में सवार होने वाले लोगों को सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसे यात्रियों की जांच की जाएगी और उन्हें 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा। साथ ही उन्हें पृथक-वास की सुविधा का भुगतान भी करना होगा।

आरोग्य सेतु ऐप नौ करोड़ बार हुआ डाउनलोड

आरोग्य सेतु ऐप को अब तक करीब नौ करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप में जल्दी ही टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सक के परामर्श की सुविधा जोड़ी जाने वाली है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देने को लेकर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है। यह मोबाइल ऐप उपयोगकर्ताओं को यह जानने में मदद करता है कि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाआरोग्य सेतु एपसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई