नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाशों को लगी गोली

By भाषा | Updated: January 10, 2021 23:33 IST2021-01-10T23:33:55+5:302021-01-10T23:33:55+5:30

Noida: Four miscreants shot dead in encounter with police | नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाशों को लगी गोली

नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाशों को लगी गोली

नोएडा, 10 जनवरी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गईं गोलियां चार बदमाशों को लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से एक कार, देसी तमंचा व टेंपो बरामद किया है। ये बदमाश यहां की फैक्ट्रियों तथा गोदामों में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार की देर रात को थाना बादलपुर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-91 के पास एक कार व टेंपो में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।

अधिकारी ने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उमरदराज उर्फ सोनू, नौशाद, फरहान तथा अमान उर्फ उस्मान निवासी गाजियाबाद को लगी है।

उन्होने बताया कि इनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भागने में कामयाब रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Four miscreants shot dead in encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे