लाइव न्यूज़ :

बाइक बोट घोटाला मामले में नोएडा की अदालत ने मॉल मालिक की जमानत अर्जी खारिज की

By भाषा | Updated: January 6, 2021 23:04 IST

Open in App

नोएडा, छह जनवरी स्थानीय अदालत ने बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार भसीन इन्फोटेक एंड इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सतेंद्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू भसीन की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

दिल्ली निवासी भसीन को मेरठ पुलिस की आर्थिक अपराध ने गिरफ्तार किया था। उसकी ओर से आठ मामलों में जमानत की अर्जी दी गई थी जिन्हें अदालत ने खारिज कर दिया।

सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हुए अरबों रुपए के घोटाले के मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र सिंह भसीन उर्फ मंटू भसीन ने स्थानीय अदालत में आठ मामलों में जमानत याचिका दायर की थी।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले की सुनवाई अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश वेद प्रकाश वर्मा की अदालत में चल रही थी। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद मोंटू भसीन की सभी जमानत याचिकाओं को निरस्त कर दिया।

जयंत ने बताया कि बाइक बोट घोटाला करने वाली गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी द्वारा भसीन की कंपनी में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किये गये हैं। इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।

भसीन के वकील का कहना था कि गर्वित कंपनी के निदेशकों ने ग्रेटर नोएडा में स्थित उनके वेनिस मॉल में कमर्शियल जगह खरीदी थी, जिसकी वजह से उनके खाते में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स की तरफ से पैसे आए।

वही सरकारी वकील ने कहा कि बाइक बोट घोटाले के कर्ताधर्ता संजय संजय भाटी व उनके साथियों ने एक षड्यंत्र के तहत मोंटू भसीन की कंपनी में अपने पैसे लगाए। मालूम हो कि बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के कर्ताधर्ता संजय भाटी व उनके दर्जनों साथियों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों से करीब 3,500 करोड़ रुपए की ठगी की है।

इस सिलसिले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की अब तक गिरफ्तारी हुई है, तथा कई आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना की जांच आर्थिक अपराध शाखा मेरठ द्वारा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटी20 विश्व कप से पहले अभिषेक शर्मा तूफान?, 60 मिनट में 45 छक्के मारे, लाल मिट्टी की पिच में दिखाया जलवा, वीडियो

भारतमुजफ्फरपुरः कड़ाके की ठंड, 1 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद, झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट

क्राइम अलर्टपैसा लाओ नहीं तो घर छोड़ो?, पत्नी कल्पना सोनी ने दहेज में मिले पैसे वापस देने को कहा, पति महेश और उसकी बहन दीपाली ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला

भारतबीएमसी चुनाव 2026ः कुल 227 सीट?, भाजपा 128 और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी, शेष 20 सीटों पर बातचीत जारी

बॉलीवुड चुस्कीTu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri box office: तीन दिन में 21.24 करोड़ रुपये कमाई, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन मचा रहे धमाल

भारत अधिक खबरें

भारतकांग्रेस, राष्ट्रीय समाज पक्ष, आरपीआई 165 और वीबीए 62 सीट पर चुनाव लड़ेगी, 227 सीटों पर बंटवारा, शरद पवार-उद्धव ठाकरे से अलग राहुल गांधी

भारतबिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने की तैयारी?, रालोमो में बगावत, उपेंद्र कुशवाहा से नाराज 4 में से 3 विधायक, राजद-भाजपा में वार?

भारतकांग्रेस के 140वें स्थापना दिवसः हमारी शक्ति भले ही कम हुई, हमारा हौसला अब भी बुलंद, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-किसी से समझौता नहीं किया

भारतकौन थीं स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि?, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया याद, कैसे ओडिशा की मदर टेरेसा बनीं, वीडियो

भारतकर्नाटक प्रशासन में दखल देने वाले वेणुगोपाल कौन होते?, क्या ‘सुपर सीएम’ हैं?, अशोक ने कहा- राहुल गांधी और उनकी मंडली की कॉलोनी नहीं कर्नाटक?