नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 00:00 IST2021-07-16T00:00:57+5:302021-07-16T00:00:57+5:30

Noida Authority launches campaign against illegal construction | नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया

नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया

नोएडा, 15 जुलाई अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए सलारपुर खादर में करीब 3 करोड़ रुपये की जमीन से अवैध कब्जा हटाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध-अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने का प्राधिकरण ने निर्णय लिया है और ऐसे 50 अतिक्रमणकारियों और भू-माफियाओं को चिन्हित किया है।

माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज प्राधिकरण के अधिकारी सलारपुर खादर गांव पहुंचे जहां नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध मकान और चाहरदीवारी बनाकर अतिक्रमण किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इसमें शामिल लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था। कई बार टीमों ने मौके पर जाकर काम रुकवाया था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए इन सभी ने दीवारें बना लीं। इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए आज अभियान चलाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida Authority launches campaign against illegal construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे