नोएडा: मास्क नहीं पहनने पर 6,006 लोगों का चालान किया गया

By भाषा | Published: April 10, 2021 12:00 AM2021-04-10T00:00:10+5:302021-04-10T00:00:10+5:30

Noida: 6,006 people invoiced for not wearing masks | नोएडा: मास्क नहीं पहनने पर 6,006 लोगों का चालान किया गया

नोएडा: मास्क नहीं पहनने पर 6,006 लोगों का चालान किया गया

नोएडा, नौ अप्रैल उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 6,006 व्यक्तियों का चालान किया। पुलिस ने इनसे 6,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज 1,262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है।

उन्होंने बताया कि 23 वाहनों को जब्त किया गया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर व पैदल गश्त टीम द्वारा कोविड दिशा-निर्देशों, अन्य बचाव नियमों व रात्रि कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार घोषणा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: 6,006 people invoiced for not wearing masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे