पोलावरम परियोजना को लेकर धनराशि जारी करने के लिए केंद्र का कोई अनुरोध लंबित नहीं है : नाबार्ड

By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:40 IST2021-07-14T21:40:35+5:302021-07-14T21:40:35+5:30

No request from Center pending for release of funds for Polavaram project: NABARD | पोलावरम परियोजना को लेकर धनराशि जारी करने के लिए केंद्र का कोई अनुरोध लंबित नहीं है : नाबार्ड

पोलावरम परियोजना को लेकर धनराशि जारी करने के लिए केंद्र का कोई अनुरोध लंबित नहीं है : नाबार्ड

अमरावती, 14 जुलाई राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए धन जारी करने को लेकर केंद्र सरकार का कोई अनुरोध लंबित नहीं है।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पोलावरम के लिए धन की स्थिति पर पूछे गए सवाल के लिए नाबार्ड ने इसका खुलासा किया। आरटीआई कार्यकर्ता वी रमेश चंद्र वर्मा ने पोलावरम परियोजना के लिए किए गए भुगतान की जानकारी मांगी थी।

आरटीआई जवाब में कहा गया, ‘‘नौ जुलाई तक नाबार्ड ने पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) को कुल 10,231.36 करोड़ रुपये जारी किए हैं। पोलावरम के लिए नाबार्ड के पास धन जारी करने का कोई अनुरोध लंबित नहीं है।’’ नाबार्ड ने कहा कि एनडब्ल्यूडीए ने अब तक पोलावरम मद के तहत 283.25 करोड़ रुपये चुकाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No request from Center pending for release of funds for Polavaram project: NABARD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे