गुजरात में कोविड-19 जांच के लिए अब डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं

By भाषा | Published: December 4, 2020 07:07 PM2020-12-04T19:07:46+5:302020-12-04T19:07:46+5:30

No prescription needed now for Kovid-19 examination in Gujarat | गुजरात में कोविड-19 जांच के लिए अब डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं

गुजरात में कोविड-19 जांच के लिए अब डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं

अहमदाबाद, चार दिसंबर गुजरात में कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए अब किसी चिकित्सक के पर्चे की जरूरत नहीं होगी। यह घोषणा शुक्रवार को राज्य सरकार ने की।

इस हफ्ते की शुरुआत में राज्य सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के लिए आरटी-पीसीआर जांच की दर भी 1500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी थी।

सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक लोग चिकित्सकों के पर्चे या अनुशंसा के बगैर ही निर्धारित प्रयोगशालाओं में अपनी जांच करा सकते हैं। पहले आरटी-पीसीआर जांच के लिए चिकित्सक के पर्चे या अनुशंसा की आवश्यकता होती थी।

गुजरात में जून तक निजी चिकित्सकों और अस्पतालों को भी कोरोना वायरस की जांच की अनुशंसा करने के लिए सरकारी अधिकारियों से मंजूरी की जरूरत होती थी। बाद में इस नियम को रद्द कर दिया गया।

गुजरात में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या दो लाख 14 हजार 309 थी जबकि मृतकों की संख्या 4031 हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No prescription needed now for Kovid-19 examination in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे