लाइव न्यूज़ :

"ईडी की कमान किसी के हाथ में रहे, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी", अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा संजय मिश्रा के सेवा विस्तार को अवैध बताने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 12, 2023 08:46 IST

गृहमंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय मिश्रा को मिले तीसरे सेवा विस्तार को कानून सम्मत न बताने के बाद उन लोगों पर निशाना साधा जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जता रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देगृहमंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी निदेशक संजय मिश्रा के संबंध में दिये फैसले पर दी प्रतिक्रियासुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी प्रमुख संजय मिश्रा के संबंध में दिये फैसले पर लोगों को भ्रम नहीं होना चाहिएअमित शाह ने कहा कि ईडी की शक्तियां वही हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसकी कमान किसके हाथ में रहेगी

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय मिश्रा को मिले तीसरे सेवा विस्तार को कानून सम्मत न बताने के बाद उन लोगों पर निशाना साधा जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जता रहे थे।

गृहमंत्री शाह ने कहा ईडी प्रमुख संजय मिश्रा के संबंध में दिये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों को भ्रम नहीं होना चाहिए क्योंकि ईडी एक ऐसी संस्था है, जो किसी एक व्यक्ति के कारण आगे नहीं बढ़ती है। वो अनवरत अपने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में लगी रहेगी।

अमित शाह ने कहा कि ईडी की शक्तियां वही हैं। यह एजेंसी जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसकी कमान किसके हाथ में रहेगी। बतौर संस्था ईडी महत्वपूर्ण है न कि इस संस्था के व्यक्ति।

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले पर फैसला सुनाते हुए सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) अधिनियम में संसद की ओर से पारित किये संशोधन को बरकरार रखा है।"

शाह ने इस संबंध में मंगलवार शाम में ट्वीट करके कहा, ''भ्रष्ट और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए ईडी की शक्तियां पहले जैसी हैं। यह एक ऐसी संस्था है, जो व्यक्ति विशेष से परे है। यह अपने मुख्य उद्देश्य धन शोधन और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के अपराधों की जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है।''

गृह मंत्री ने ट्वीट में आगे कहा, "इसलिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि ईडी का निदेशक कौन है क्योंकि जो कोई भी ईडी निदेशक के पद पर आयेगा। वह विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले राजवंशों के आरामदायक क्लब के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर ध्यान देगा।"

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में विनीत नारायण, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा ईडी निदेशक संजय मिश्रा को मिलने वाले बार-बार के सेवा विस्तार पर आपत्ति उठाते हुए याचिका दर्ज कराई थी। जिस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी प्रमुख संजय मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को अवैध ठहराया है।

इसक साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निदेशक संजय मिश्रा के सेवाकाल को 31 जुलाई तक सीमित करने का आदेश दिया। जबकि केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी संजय मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। 

टॅग्स :अमित शाहप्रवर्तन निदेशालयसुप्रीम कोर्टsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई