पोर्ट ब्लेयर, 14 अगस्त अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का पिछले तीन दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में संक्रमण के 7,548 मामले हैं। चार मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी चारों मरीज दक्षिण अंडमान जिले से हैं। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य जिलों उत्तर और मध्य अंडमान एवं निकोबार में संक्रमण का कोई मामला नहीं है। अब तक यहां 7,415 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,जिनमें से दो लोग शुक्रवार को संक्रमण मुक्त हुए। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है, केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 129 है।
उन्होंने बताया कि 3,18,647 लोगों को संक्रमण रोधी टीका लगाया जा चुका है,जिनमें से 2,21,453 लोगों को टीके की पहली खुराक और 97,194 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।