ओडिशा में राज्यव्यापी कर्फ्यू की जरूरत नहीं : राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी

By भाषा | Published: December 27, 2021 07:02 PM2021-12-27T19:02:01+5:302021-12-27T19:02:01+5:30

No need for statewide curfew in Odisha: State health officials | ओडिशा में राज्यव्यापी कर्फ्यू की जरूरत नहीं : राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी

ओडिशा में राज्यव्यापी कर्फ्यू की जरूरत नहीं : राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि पूरे राज्य में रात का कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की जरूरत नहीं है।

राज्य में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ मामले सामने आने को लेकर जताई जा रही चिंता के बीच राज्य सरकार का यह बयान आया है।

राज्य में सभी शहरी इलाकों में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालील कर्फ्यू लागू है।

राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी पाबंदियां लगाने के लिए समय नहीं आया है। लॉकडाउन या रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रतिदिन के मामले, संक्रमण दर, कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या जैसे कारकों पर विचार करने के बाद लगाया जाएगा।’’

ओडिशा नववर्ष पर सार्वजनिक स्थलों पर जश्न मनाने पर पहले ही पाबंदी लगा चुका है।

राज्य में अब तक पता चले ओमीक्रोन के मामलों का जिक्र करते हुए शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच के जरिए 18 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मिश्रा ने कहा, ‘‘उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजे गये और उनमें से आठ के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के 123 नये मामले सामने आए, जबकि एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No need for statewide curfew in Odisha: State health officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे