आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 173 नए मामले आए

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:10 IST2021-01-20T20:10:37+5:302021-01-20T20:10:37+5:30

No deaths from Kovid-19, 173 new cases in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 173 नए मामले आए

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 173 नए मामले आए

अमरावती, 20 जनवरी आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 173 नए मामले आए, तो वहीं 196 और लोग इस बीमारी से ठीक हुए।

राज्य सरकार के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले 8,86,418 हो चुके हैं, जबकि 8,77,639 लोग ठीक हो चुके हैं और 7,142 मौतें हुई हैं।

सरकार ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,637 रह गयी।

उसमें कहा गया कि चित्तूर जिले में 46 और विशाखापत्तनम में 27 नए मामले सामने आए।

शेष 11 जिलों में 20 से कम मामले सामने आए।

राज्यभर में करीब 1.27 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No deaths from Kovid-19, 173 new cases in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे