रविवार से दिल्ली में किसी भी आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन स्टॉक नहीं : आतिशी

By भाषा | Published: June 4, 2021 10:21 PM2021-06-04T22:21:24+5:302021-06-04T22:21:24+5:30

No covaxin stock for any age group in Delhi from Sunday: Atishi | रविवार से दिल्ली में किसी भी आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन स्टॉक नहीं : आतिशी

रविवार से दिल्ली में किसी भी आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन स्टॉक नहीं : आतिशी

नयी दिल्ली, चार जून आप विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए कोवैक्सीन का भंडार खत्म हुए 12 दिन हो गए हैं और रविवार तक 45 साल से अधिक उम्र श्रेणी के लिए टीके की आपूर्ति खत्म हो जाएगी।

आतिशी ने अपने दैनिक टीकाकरण बुलेटिन के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के पास शुक्रवार सुबह तक कोवैक्सिन की लगभग 10,000 खुराकें थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘45 साल से अधिक आयु वाले समूह के लिए हमारे पास लगभग छह लाख खुराकें हैं, जिनमें से अधिकांश कोविशील्ड हैं। हमें लगता है कि कोवैक्सिन की 10,000 खुराकों का अधिकतर हिस्सा आज शाम तक खत्म हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि कोवैक्सिन का टीका देने वाले हमारे ज्यादातर केंद्र कल से बंद हो जाएंगे।’’

आप विधायक ने कहा, "और परसों (रविवार) तक किसी भी केंद्र पर कोवैक्सिन उपलब्ध नहीं होगा।"

दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन की 11,290 और कोविशील्ड की 5,87,760 खुराकें उपलब्ध थीं।

उन्होंने कहा कि पांच लाख टीकों के साथ दिल्ली का कुछ नहीं होगा और हमें जून महीने में 50 लाख टीकों की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No covaxin stock for any age group in Delhi from Sunday: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे