बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को क्लीन चिट नहीं : पंजाब पुलिस

By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:03 IST2021-09-29T23:03:25+5:302021-09-29T23:03:25+5:30

No clean chit to Dera Sacha Sauda chief in sacrilege case: Punjab Police | बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को क्लीन चिट नहीं : पंजाब पुलिस

बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को क्लीन चिट नहीं : पंजाब पुलिस

चंडीगढ़, 29 सितंबर पंजाब पुलिस ने बुधवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में क्लीन चिट देने की खबरों को खारिज कर दिया।

पंजाब के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे इकबाल प्रीत सिंह सहोता का जिक्र करते हुए आई कुछ खबरों के बीच यह बयान आया है। खबरों में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राम रहीम को 2015 के बेअदबी के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व करते हुए क्लीन चिट दे दी थी।

सहोता को चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

फरीदकोट जिले के बरगारी गांव में 12 अक्टूबर 2015 को गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ फटे पन्ने मिले थे जिसके बाद बाजाखाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

बरगारी गांव में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले की जांच के लिए राज्य जांच ब्यूरो के तत्कालीन निदेशक सहोता की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था।

उस समय राज्य में शिरोमणी अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार थी।

पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एसआईटी ने 14 अक्टूबर 2015 से दो नवंबर 2015 तक केवल 20 दिनों के लिए काम किया था, जिसके बाद मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया गया था।

प्रवक्ता ने कहा, “पूरी जांच सीबीआई ने की थी, न कि इकबाल प्रीत सिंह सहोता की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने।” उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम या किसी अन्य व्यक्ति को कोई क्लीन चिट नहीं दी गई।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पंजाब के पुलिस प्रमुख, राज्य के महाधिवक्ता और कुछ "दागी" नेताओं की नियुक्तियों पर सवाल उठाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No clean chit to Dera Sacha Sauda chief in sacrilege case: Punjab Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे