लाइव न्यूज़ :

Nizamuddin Corona cases: जम्‍मू में तब्‍लीगी जमात के दो दर्जन को क्‍वारंटीन केंद्रों में भेजा गया

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 1, 2020 22:14 IST

निजामुद्दीन दरगाह पर तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल हुए जम्मू के लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। पिछले 48 घंटों में दो दर्जन से अधिक लोगों की शिनाख्त करके उन्हें विभिन्न केंद्रों में 14 दिन के क्वारंटीन के लिए भेजा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू में पिछले 48 घंटों में निजामुद्दीन दरगाह पर तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल दो दर्जन से अधिक लोगों की शिनाख्त करके उन्हें विभिन्न केंद्रों में 14 दिन के क्वारंटीन के लिए भेजा गया है।जम्मू जिले में ही ऐसे 83 लोगों की शिनाख्त हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार धार्मिक जलसे में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

जम्‍मू। निजामुद्दीन दरगाह पर तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल हुए जम्मू के लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। पिछले 48 घंटों में दो दर्जन से अधिक लोगों की शिनाख्त करके उन्हें विभिन्न केंद्रों में 14 दिन के क्वारंटीन के लिए भेजा गया है। इन लोगों की तलाश के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगभग सभी अधिकारियों को लगाया गया है। इन्हें जल्द से जल्द ढूंढ कर उन्हें क्वारंटीन करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि जम्मू जिले में ही ऐसे 83 लोगों की शिनाख्त हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार धार्मिक जलसे में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। एजेंसियों की ओर से इनके बारे में सूचित किया गया है, लेकिन कई के मोबाइल नंबर और पते गलत मिल रहे हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ गई हैं।

दूसरी ओर कश्मीर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। आज बुधवार शाम तक संक्रमण के सात नए मामले सामने आए।इसी के तहत जममू-कश्मीर प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़कर 62 पहुंच गई है। इनमें 50 मरीज कश्मीर डिवीजन से जबकि 12 मरीज जम्मू डिवीजन से हैं। यही नहीं प्रशासन ने 17041 कोरोना संदिग्ध लोगों को अपनी निगरानी में क्वारंटाइन में रखा है।

वहीं पिछले दो दिनों के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कश्मीर में घाटी में विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में रखे गए करीब 314 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेज दिया है। इनमें 78 लोगों को गत मंगलवार को जबकि आज दोपहर बाद करीब 236 से अधिक लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी गई। विभाग का कहना है कि इन लोगों ने 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि समाप्त कर ली थी। सरकार का कहना है कि लगभग 370 लोगों को कल घर भेजा जाएगा। इन लोगों की क्वारंटाइन समयावधि कल समाप्त हो जाएगी। 

ऊधमपुर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद करीब आठ गांवों को रेड जोन डाल दिया है। बताया जा रहा है कि इन गांवों में रहने वाले दस से अधिक लोग भी गत दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्हें क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया जहां दो में कोरोना संक्रमण पाए गए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियादिल्ली में कोरोनानिज़ामुद्दिन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई